Breaking News

काशीपुर :मैराथन में छाए ओरिसन स्कूल कुंडेश्वरी के नन्हें धावक, पूरे विद्यालय परिवार ने महसूस किया गर्व

@शब्द दूत ब्यूरो (16 नवंबर 2025)

काशीपुर। स्टेडियम से शुरू हुई मैराथन में ओरिसन स्कूल (Scolastica) कुंडेश्वरी काशीपुर के नन्हें धावकों ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के बीच ओरिसन स्कूल के विद्यार्थियों ने ऊर्जा, अनुशासन और खेलभावना से सबका मन मोह लिया।

मैराथन के बाद आयोजित सम्मान समारोह में सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। प्रमाण-पत्र पाकर विद्यार्थियों के चेहरे गर्व और उत्साह से चमक उठे।

विद्यालय के मेंटर्स श्रीमती उमा वात्सल्य व श्री विनोद वात्सल्य ने बच्चों के प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का उत्साह वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों के आत्मविश्वास, अनुशासन और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नितिन वात्सल्य ने बच्चों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि ओरिसन स्कूल का उद्देश्य केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों और स्वस्थ जीवनशैली से जोड़ना भी है। उन्होंने बच्चों के जोश को विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बताया।

इसके साथ ही विद्यालय के निदेशक/प्रधानाचार्य डॉ. राधेश्याम तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल गतिविधियाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास का अभिन्न अंग हैं, और विद्यालय आगे भी बच्चों को शिक्षा व फिटनेस दोनों में उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता रहेगा।

इस अवसर पर ओरिसन स्कूल के शिक्षक श्री परवेज़, श्री वासुदेव गुनीयाल, मिस संजना और मिस भावना भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया।

काशीपुर स्टेडियम से शुरू हुई यह मैराथन ओरिसन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुई, जहाँ उनके शानदार प्रदर्शन ने विद्यालय परिवार का मान बढ़ा दिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-