Breaking News

शीतलाखेत में हुआ “ऐना” शॉर्ट फिल्म का भव्य मुहूर्त, बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पाण्डे ने किया शुभारंभ,मोटाहल्दू निवासी बाल कलाकार भावेश भट्ट भी हैं महत्वपूर्ण भूमिका में

@शब्द दूत ब्यूरो (09 नवंबर 2025)

शीतलाखेत (अल्मोड़ा)। उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति, मानवीय रिश्तों और संवेदनशील मुद्दों पर आधारित शॉर्ट फिल्म “ऐना (Aina)” का भव्य मुहूर्त शॉट आज शीतलाखेत, रानीखेत (अल्मोड़ा) में सम्पन्न हुआ। सिद्धि सिने उत्तराखण्ड के बैनर तले बन रही इस फिल्म के मुहूर्त शॉट का शुभारंभ बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पाण्डेय ने किया, जो फिल्म में मासाब जी की भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म के मुहूर्त अवसर पर अभिनेता हेमंत पाण्डेय, प्रोड्यूसर पूजा सिंह, लेखक एवं निर्देशक जगदीश तिवारी, सिनेमैटोग्राफर (DOP) कुलदीप रावत, प्रोडक्शन कंट्रोलर गिरीश भट्ट एवं भुवन चन्द जोशी, आर्ट डायरेक्टर बसंत धारीवाल, मेकअप एवं ड्रेस इंचार्ज सोनाली, साउंड प्रभारी जय प्रकाश, लाइट टीम के विक्रम व ड्रोन विषाल, फोकस पुलर सुमित सहित पूरी तकनीकी टीम उपस्थित रही।

फिल्म की स्टारकास्ट में वीरेन्द्र पुंडियाल, अंकिता पार्थिहार, हेमंत पाण्डेय, गोपा नायल, राधा तिवारी, भुवन चन्द जोशी, गिरीश भट्ट और बाल कलाकार भावेश भट्ट शामिल हैं। पोशाक एवं आभूषण की जिम्मेदारी गोपा नायल व राधा तिवारी ने निभाई, जबकि फिल्म की फूडिंग व्यवस्था भटगाल भट्ट कैंप द्वारा की गई।

फिल्म “ऐना” न केवल उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगी, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और पारिवारिक रिश्तों की गहराई को भी उजागर करेगी। ग्रामीण परिवेश में फिल्माए गए इस मुहूर्त शॉट में स्थानीय ग्राम प्रधान व ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने फिल्म टीम का उत्साहवर्धन किया।

यह फिल्म उत्तराखण्ड की समृद्ध परंपराओं और पहाड़ी समाज की आत्मा को पर्दे पर उतारने का एक सार्थक प्रयास माना जा रहा है।

Check Also

काशीपुर के पौराणिक महत्व के पावन द्रोणा सागर तीर्थ की बदहाली उजागर: पवित्र सरोवर कूड़े के ढेर में तब्दील, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 दिसंबर 2025) काशीपुर। देवभूमि उत्तराखंड के प्राचीन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-