Breaking News

काशीपुर :यश कीर्ति सेतु के तत्वावधान में रजत जयंती पर कल होगी मिनी मैराथन, महापौर दीपक बाली ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (08 नवंबर 2025)

काशीपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर काशीपुर की प्रतिष्ठित संस्था “यश कीर्ति सेतु” द्वारा आगामी 9 नवंबर, रविवार को शहर में “मैराथन दौड़” का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी देते हुए नगर निगम महापौर दीपक बाली ने शनिवार को ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन “नशा मुक्त उत्तराखंड” और “फिटनेस है तो हिटनेस है” के संदेश को समर्पित है।

महापौर बाली ने कहा कि इस मैराथन में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक भारी संख्या में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतिभागियों को आज आयोजित कार्यक्रम में टी-शर्ट जारी कर प्रदान की गई। यह दौड़ 2.5 और 5 किलोमीटर की होगी, जिसका शुभारंभ रविवार सुबह 6:30 बजे क्लब ग्रेटर 321-B1, तराई इंडिपेंडेंट स्कूल बेवरेज सोसाइटी (पंजीकृत) के सहयोग से किया जाएगा। दौड़ का समापन ज्ञानार्थी कॉलेज, गिरिताल रोड पर होगा।

उन्होंने बताया कि आयोजन में 13 वर्ष से कम, 13–21 वर्ष, 21–55 वर्ष तथा 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के धावक भाग लेंगे। मैराथन से पहले KFC फिटनेस द्वारा वॉर्मअप कराया जाएगा। आयोजन में पंजाब नेशनल बैंक, मायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर, आरएस डिज़ाइनर काशीपुर, ज्ञानार्थी कॉलेज, आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, एजॉन रेमेडीज़ लिमिटेड, तथा मेडिकल पार्टनर के रूप में केवीआर हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहेगा।

महापौर ने बताया कि ब्रुकफील्ड फाउंडेशन स्कूल, समर स्टडी हॉल, हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शेफर्ड स्कूल के बच्चे भी प्रतिभाग करेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं और बुजुर्गों में स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अब तक लगभग 800 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करा लिया है, और आयोजन में बिना रजिस्ट्रेशन प्रतिभाग करना संभव नहीं होगा।

Check Also

काशीपुर के पौराणिक महत्व के पावन द्रोणा सागर तीर्थ की बदहाली उजागर: पवित्र सरोवर कूड़े के ढेर में तब्दील, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 दिसंबर 2025) काशीपुर। देवभूमि उत्तराखंड के प्राचीन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-