@शब्द दूत ब्यूरो (08 नवंबर 2025)
देहरादून।उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे। इस दौरान वे राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे और 12:30 बजे जनता को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर उत्तराखंड के विकास को नई गति देने वाली ₹8140 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें ₹930 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन तथा ₹7210 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इन परियोजनाओं में पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री इस अवसर पर राज्य की स्थापना की स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 28,000 से अधिक किसानों के खातों में सीधे ₹62 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे।
उद्घाटन होने वाली प्रमुख परियोजनाओं में देहरादून जलापूर्ति कवरेज (23 जोन) एएमआरयूटी योजना के तहत, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत उपकेंद्र, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र तथा नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड शामिल हैं।
प्रधानमंत्री दो महत्वपूर्ण हाइड्रो क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं — सोंग डैम पेयजल परियोजना (जो देहरादून को 150 एमएलडी पानी की आपूर्ति करेगी) और जमरानी डैम बहुउद्देश्यीय परियोजना (नैनीताल) — की आधारशिला रखेंगे। जमरानी परियोजना से पेयजल, सिंचाई और विद्युत उत्पादन में सहायता मिलेगी।
इसके साथ ही महिला खेल महाविद्यालय (चंपावत), अत्याधुनिक डेयरी प्लांट (नैनीताल) और विद्युत उपकेंद्र जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा।
राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

