Breaking News

काशीपुर:एस.सी. गुड़िया आईएमटी में खेल सप्ताह और प्रदेश की पहली एग्रोवोल्टिक परियोजना का शुभारंभ

@शब्द दूत ब्यूरो (13 अक्टूबर 2025)

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में शनिवार को खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन काशीपुर के महापौर दीपक बाली, सीएसआईआर देहरादून के पूर्व निदेशक डॉ. अंजना रे एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती, संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय गुड़िया जी और प्रेरणा स्रोत पंडित नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेलों के माध्यम से अनुशासन व टीम भावना के विकास पर बल दिया। खेल सप्ताह में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, चेस, कैरम, रिले रेस, आर्म रेसलिंग, रस्साकशी, एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान लगातार विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रेरित करता आ रहा है और बीते 15 वर्षों से विश्वविद्यालय स्तरीय खेल आयोजन भी यहीं हो रहे हैं।

इसी अवसर पर संस्थान परिसर में प्रदेश की पहली एग्रोवोल्टिक परियोजना के तहत बीज रोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। आईआईपी देहरादून के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीरज आत्रेय ने जानकारी दी कि यह परियोजना सीएसआईआर देहरादून और भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हो रही है। इसका उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना और खेती को सौर ऊर्जा से जोड़कर टिकाऊ विकास की दिशा में कदम बढ़ाना है। संस्थान परिसर में लगभग 900 वर्ग फीट क्षेत्र में सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिनके नीचे खेती की जा रही है।

महापौर दीपक बाली ने कहा कि यह एग्रोवोल्टिक परियोजना काशीपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनाएं क्षेत्र के किसानों और विद्यार्थियों दोनों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने संस्थान और वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि नगर निगम और वे स्वयं संस्थान को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, डॉ. योगराज सिंह, हाजी कमर आलम, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मेजर मुनिशकांत शर्मा, उमेश जोशी एडवोकेट, निशित गुड़िया, राजेश कुमार एडवोकेट, संदीप चतुर्वेदी एडवोकेट, डॉ. आर.के. सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष जतिन, गौरव अरोड़ा, कविश सिद्दीकी, प्रमोद कुमार, अमित शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं संस्थान की पूरी फैकल्टी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने किया।

 

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-