Breaking News

देर रात हुआ दर्दनाक हादसा: बेकाबू कार ने भाजयुमो महामंत्री को रौंदा, मौके पर मौत, तीन घायल

एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे लोगों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में तीन से चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

@शब्द दूत ब्यूरो (12 अक्टूबर 2025)

देहरादून। राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के महानगर महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत हो गई। हादसा सेंट ज्यूड चौक के पास उस वक्त हुआ जब एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे लोगों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में तीन से चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पटेलनगर थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी के अनुसार, हादसा सेंट ज्यूड चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ। पुलिस कंट्रोल रूम को देर रात सूचना मिली कि एक सफेद कार अनियंत्रित होकर कई लोगों को टक्कर मारते हुए भाग निकली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो करीब 100 मीटर आगे ट्रांसपोर्ट नगर की ओर कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर लगने से कई लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे में शामिल कार बुड्ढी निवासी मुजम्मिल की है, जिसे खराबी आने के कारण सेंट ज्यूड चौक के पास वसीम की वर्कशॉप में रखा गया था। बताया गया कि वाहन की मरम्मत करने वाला अब्बू नामक व्यक्ति कार की टेस्टिंग के लिए बाहर निकला था, लेकिन लौटते समय उसने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।

हादसे में केशव विहार चंद्रबनी निवासी और डीएवी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चंद्रबनी निवासी रितिक राजपूत गंभीर रूप से घायल हैं और उनका वेलवेट चिकित्सालय में उपचार जारी है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर आक्रोश है और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-