गंभीर बीमारी से जूझ रहे उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अस्पताल से एक वीडियो पोस्ट कर अपने बारे में जानकारी दी है। बलूनी ने यह वीडियो अपनी फेसबुक वाल पर शेयर किया है। बलूनी कहते हैं कि चिकित्सकों का कहना है कि उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अभी ऐसी नहीं है कि वह लोगों से मिल सके।
वीडियो में बलूनी ने कहा कि वह संघर्ष करके यहां तक पहुंचे हैं। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। बहुत जल्दी वह लोगों के बीच आयेंगे और उत्तराखंड के लिये कुछ बेहतर करने का प्रयास पुन:करेंगे। उन्होंने अपने बीमारी के दौरान लोगों की शुभकामनाओं के लिए आभार जताया है। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal