Breaking News

काशीपुर: महापौर दीपक बाली का भव्य अभिनंदन, अब कहलाएंगे ‘विकास पुरुष’, शहर की जनता के स्नेह और सहयोग से ही हुआ संभव, बोले महापौर

@शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2025)

काशीपुर। अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाए जाने के बाद महापौर दीपक बाली का आज नगर निगम सभागार में भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर नगर निगम के सभी पार्षदों सहित अनेक सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उन्हें बधाई दी और इस नियुक्ति को काशीपुर के लिए गौरव का क्षण बताया।

अभिनंदन समारोह में पार्षदों और वक्ताओं ने कहा कि दीपक बाली ने विकास की दिशा में अपने दूरदर्शी नेतृत्व और निष्पक्ष कार्यशैली से काशीपुर की पहचान नई ऊंचाइयों तक पहुंचाई है। सभी ने एक स्वर में घोषणा की कि अब से वे अपने महापौर को “विकास पुरुष” के नाम से पुकारेंगे, क्योंकि उन्होंने पंडित नारायण दत्त तिवारी की तरह शहर को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

महापौर दीपक बाली ने इस सम्मान के लिए नगर की जनता, पार्षदों और सभी सहयोगी संस्थाओं का आभार जताते हुए कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर मिला यह सम्मान काशीपुर की जनता के स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है। मेरा मकसद केवल विकास करना है, टैक्स के बोझ से जनता को परेशान करना नहीं। जिस दिन लगेगा कि कोई मुझसे बेहतर काम कर सकता है, मैं स्वयं कुर्सी छोड़ दूंगा।” उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे काशीपुर को ऐसा शहर बनाएंगे जिसकी राष्ट्रीय पहचान कायम हो।

समारोह में पार्षद राशिद फारूकी, अब्दुल कादिर, पुष्कर सिंह बिष्ट, अंजना आर्य, ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रभा, पूर्व सेनानी एकता समिति के अध्यक्ष चंद्र सिंह रावत, अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा के अजय बन्नू, भाजपा नेता गुरबख्श बग्गा, आईएमए अध्यक्ष डॉ. यशपाल रावत, केमिस्ट एसोसिएशन सचिव योगेश विश्नोई, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने महापौर को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और फूलमालाओं से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विजय बॉबी, पार्षद मयंक मेहता, सीमा सागर, अनिल कुमार, गुंजन प्रजापति, पूर्व सैनिक, समाजसेवी, व्यापारी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब महापौर ने कहा कि “काशीपुर भले छोटा शहर है, पर इसका कद इतना बड़ा कर दूंगा कि देश भर में इसकी पहचान बनेगी।”

इस अभिनंदन समारोह ने न केवल महापौर दीपक बाली की उपलब्धि को सम्मानित किया, बल्कि काशीपुर के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में नई ऊर्जा और विश्वास भी जगाया। कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद संजय शर्मा ने किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-