@शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2025)
काशीपुर। भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और देशप्रेम के भावों को सजीव रूप देने वाला वार्षिक फैंसी ड्रेस शो शुक्रवार की सायं श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब (पंजाबी रामलीला भवन) के मंच पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल, कानूनगोयान काशीपुर द्वारा किया गया, जिसमें सम्पूर्ण काशीपुर एवं आसपास के 50 से अधिक विद्यालयों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मंच व्यवस्था हेतु मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ, काशीपुर का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट चौधरी विजेंद्र सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता सुशील शर्मा, अध्यक्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक संघ काशीपुर ने की। विशिष्ट अतिथियों में चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रेय, डीआईईटी रुद्रपुर के निवर्तमान प्राचार्य डॉ. प्रेमचंद्र चौहान, डॉ. गौरव गर्ग, जितेंद्र देवलाल, अलका पाल, मदन ठाकुर, राधेहरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष अक्षय रस्तोगी, सचिव सतनाम सिंह, कोशल किशोर पंत, बबीता पंत, रिंकू विष्ट, पूर्व पार्षद कविता यादव, कैलाश चंद्र प्रजापति, तथा ब्राह्मण सभा काशीपुर के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा शामिल रहे।
बच्चों ने भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और देशप्रेम पर आधारित विषयों पर अद्भुत अभिनय, गायन, संवाद और नृत्य प्रस्तुत किए। मंच पर नन्हें कलाकारों की शालीन वेशभूषा और अनुशासित प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में चार वर्गों—शिशु, कनिष्ठ, वरिष्ठ और समूह वर्ग—में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पुरस्कार परिणाम इस प्रकार रहे —
👉 शिशु वर्ग:
प्रथम – अशिंका शर्मा
द्वितीय – राधिमा चौधरी
तृतीय – देविका गुप्ता
विशेष पुरस्कार – अनथ गुप्ता, अयांश अग्रवाल, श्रेयश श्रीवास्तव एवं धैर्य👉 कनिष्ठ वर्ग:
प्रथम – जिज्ञासा चौहान
द्वितीय – अव्या
तृतीय – नविका रस्तोगी👉 वरिष्ठ वर्ग:
प्रथम – समीक्षा
द्वितीय – तनीषा एवं वैष्णवी
तृतीय – शुभ पुष्पक एवं समृद्धि👉 समूह वर्ग:
प्रथम – वर्ग H (ओजस्विनी, समप्रीति, पवन चंद्रा, रूद्राक्ष अग्रवाल, सिद्धांत पाहवा)
द्वितीय – वर्ग K (वैष्णवी, मान्यता पाल, प्रियल पाल, सोनी पाल, कार्तिक)
तृतीय – वर्ग I (पवन चंद्रा, रूद्राक्ष अग्रवाल, सिद्धांत पाहवा, कृष्णा जोशी, समप्रीति, ओजस्विनी, आरव सजवान)
विशेष पुरस्कार – अंशिका शर्मा, मन्नू
कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ग के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सान्त्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी रही। बच्चों में उत्साह बनाए रखने के लिए देवार्पण फूड्स की ओर से अर्पण अग्रवाल द्वारा आकर्षक गिफ्ट हैम्पर भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन चंकी पाण्डेय ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस अवसर पर तेजस्व गौड़, कर्तव्य गौड़, अमित कुमार शर्मा, शालिनी शर्मा, रवि मेहंदी रत्ता, तरुण वर्मा, शिवकुमार गुप्ता, राजकुमार यादव, ललित बाली, आशुतोष शर्मा, अश्विनी शर्मा, कामिनी श्रीवास्तव सक्सेना एवं एडवोकेट सन्त अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
फैंसी ड्रेस शो के माध्यम से काशीपुर के नन्हें-मुन्नों ने भारतीय परंपराओं, धार्मिक मूल्यों और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुंदर रूप में प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal