Breaking News

मुख्यमंत्री धामी से विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक की शिष्टाचार भेंट, सनातन संस्कृति से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

@शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2025)

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक  दिनेश जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विहिप के प्रदेश अध्यक्ष रवि देव आनंद और प्रदेश संगठन मंत्री अजय भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने दिनेश जी को राज्य सरकार द्वारा सनातन संस्कृति और धार्मिक विरासत के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने धर्मांतरण कानून, दंगा निरोधी कानून, गोवंश संरक्षण कानून और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। साथ ही, मानस खंड कॉरिडोर और गंगा कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स के माध्यम से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने लैंड जिहाद, थूक जिहाद, लव जिहाद और मजार जिहाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। अब तक 9 हजार एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई जा चुकी है और 500 से अधिक अवैध मजारे हटाई गई हैं। इसके अलावा, करीब 250 अवैध मदरसे सील किए गए हैं और आगामी जुलाई में उत्तराखंड मदरसा बोर्ड को समाप्त कर उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरिद्वार में 2027 के महाकुंभ की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ को “सनातन का वैश्विक उत्सव” बनाने की दिशा में सरकार लगातार साधु-संतों और विहिप पदाधिकारियों से परामर्श कर रही है।

विहिप के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री धामी के सनातन हितों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और राज्य में डेमोग्राफिक परिवर्तन के मुद्दे पर और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता जताई। साथ ही, उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड को “सनातन की वैश्विक राजधानी” के रूप में स्थापित करने की दिशा में सरकार से निरंतर प्रयास जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की।

(चित्र: सीएम धामी और दिनेश जी की मुलाकात)

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-