@शब्द दूत ब्यूरो (01 अक्टूबर 2025)
देहरादून। तीर्थनगरी हरिद्वार में बदलती डेमोग्राफी और सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर साध्वी प्राची ने जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन सौंपा। भगवा क्रांति सेना की प्रमुख साध्वी प्राची ने कहा कि हरिद्वार गंगा और सनातन आस्था का प्रमुख केंद्र है, लेकिन यहां जिहादी मानसिकता के लोग कब्जे की नियत से अवैध मजारें बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गंगा किनारे, जंगलों में और बीएचईएल की भूमि सहित कई जगहों पर सरकारी जमीन पर मजारें खड़ी कर दी गई हैं।
साध्वी ने सुमन नगर का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां 12 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध मजार का निर्माण हो चुका है। इस पर डीएम मयूर दीक्षित ने उन्हें आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की धामी सरकार अब तक 9 हजार बीघा से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर चुकी है और अवैध रूप से निर्मित 552 मजारों को ध्वस्त किया जा चुका है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal