@शब्द दूत ब्यूरो (30 सितंबर 2025)
काशीपुर। नगर निगम काशीपुर में विकास की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। महापौर दीपक बाली ने अपने चुनावी संकल्प को पूरा करते हुए सोमवार को नगर निगम क्षेत्र में करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नौ सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान वार्डवासियों ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया और कहा कि महापौर दीपक बाली ने जो कहा, उसे करके दिखा दिया।
महापौर ने कहा कि उनका लक्ष्य नगर निगम क्षेत्र की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही काशीपुर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं बचेगा, जहां टूटी-फूटी या जर्जर सड़क दिखाई दे। बाली ने स्पष्ट किया कि चुनाव से पहले जो वायदे किए गए थे, अब उन पर तेजी से काम हो रहा है और कई मामलों में जनता को उम्मीद से भी बढ़कर विकास कार्य मिल रहे हैं।
महापौर दीपक बाली ने वार्ड नंबर 6 और 7 सहित नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों व नालियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
जिन सड़कों का शिलान्यास हुआ, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं—हेमपुर इस्माइल में भगवान दास के मकान से राजेंद्र के मकान तक,मित्रपाल के मकान से जागन के मकान तक,पंचम सिंह नेगी के मकान से केशव के मकान को जोड़ते हुए राजवीर के मकान तक,मंगल बाजार में बूटा सिंह से लेकर मदन सिंह नेगी के मकान तक,हिम्मतपुर में होली चौक से चामुंडा मंदिर तक,कुंडेश्वरी रोड पर पुरानी पुलिया से नारायण के मकान तक,वार्ड नंबर 7 के राजाजीपुरम में बाजपुर रोड पर ब्रजकिशोर सिंह के मकान से सुरेंद्र सिंह के मकान तक,दोहरी परसा में धर्म सिंह के मकान से टीकाराम के मकान तक तथा मेन रोड से कश्मीर सिंह के मकान तक नाली सहित सड़क निर्माण।
इस मौके पर पार्षद सतीश कुमार, अनूप सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक तेज बहादुर सिंह गुप्ता, कमलेश कुमार, बूथ अध्यक्ष मुख्तयार सिंह, बलजीत सिंह, नितिन कुमार, रवि कुमार, कमल कुमार, तरुण कुमार, मंडल अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, मानवेंद्र मानस, भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेश कुमार, चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, प्रीतम सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलकार सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
वार्डवासियों ने कहा कि महापौर बाली ने उम्मीद से कहीं अधिक तेजी से विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने साफ संकेत दिया है कि काशीपुर आने वाले समय में विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ेगा। लोगों ने कहा कि जिस गति से सड़क निर्माण और अन्य कार्य पूरे हो रहे हैं, उससे नगर निगम क्षेत्र में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal