@शब्द दूत ब्यूरो (30 सितंबर 2025)
देहरादून। सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आने के बाद सोमवार को शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। मुस्लिम समुदाय के पैगंबर पर की गई टिप्पणी का स्क्रीनशॉट वायरल होते ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस-प्रशासन हरकत में आया।
सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब भीड़ उग्र हो गई तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। जवाब में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें खदेड़ दिया।
एसएसपी अजेय सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट पर चौकी प्रभारी बाजार, थाना पटेलनगर प्रमोद शाह द्वारा तत्काल अभियोग दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और संबंधित टिप्पणी हटवा दी गई है। उन्होंने कहा कि विरोध में एकत्रित हुई भीड़ को तीतर-बीतर कर हालात काबू में किए गए हैं।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सघन कांबिंग की जा रही है। उपद्रव फैलाने वालों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने न पाए।
उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस सतर्क निगरानी बनाए हुए है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal