@शब्द दूत ब्यूरो (29 सितंबर 2025)
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा प्रकरण पर चल रहे आंदोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया। सीएम धामी परेड ग्राउंड में आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंचे और उनकी मांग मानते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार युवाओं के मन में किसी भी तरह का संदेह या शंका नहीं रखना चाहती, इसलिए जांच अब सीबीआई को सौंपी जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि इस प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
युवाओं को भरोसा दिलाते हुए सीएम धामी ने यह भी घोषणा की कि आंदोलन के दौरान यदि किसी भी युवा पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, तो उन्हें सरकार वापस लेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के भविष्य निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है और सरकार हर हाल में उनके साथ खड़ी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal