Breaking News

काशीपुर :भर्ती घोटालों और पेपर लीक के विरोध में युवा उक्रांद ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

@शब्द दूत ब्यूरो (29 सितंबर 2025)

काशीपुर। उत्तराखंड में लगातार सामने आ रहे भर्ती घोटालों और UKSSC पेपर लीक प्रकरण को लेकर युवाओं में आक्रोश गहराता जा रहा है।  युवा उत्तराखंड क्रांति दल (युवा उक्रांद) काशीपुर इकाई ने एसडीएम काशीपुर के माध्यम से राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि भर्ती घोटालों और पेपर लीक ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है। साथ ही सरकार की नाकामी, पुलिस दमन और पत्रकारों की आवाज दबाने जैसी घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। युवा उक्रांद ने मांग रखी कि प्रदेश में अगली विधानसभा चुनाव तक राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, जिससे युवाओं को न्याय और निष्पक्ष प्रशासन मिल सके।

संगठन ने पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच, दोषी अधिकारियों और नेताओं पर सख्त कार्रवाई, सभी परीक्षाओं का पुनः पारदर्शी आयोजन तथा आंदोलनरत युवाओं और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।

इस मौके पर युवा उक्रांद के आयुष रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र बौड़ाई, जिला प्रभारी सरदार हरजाब सिंह, दीपक नेगी, विजय ध्यानी, मोहित कांडपाल, गौरव रावत, आशीष धौंडियाल, प्रवीण बिष्ट, आकाश गुसाईं, मयंक जोशी, प्रियांशु रावत, सूरज यादव, नीरज मैंदोलिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

युवा उक्रांद ने राज्यपाल से अपील की है कि इस गंभीर प्रकरण को केंद्र सरकार और माननीय राष्ट्रपति तक पहुँचाया जाए, ताकि युवाओं का विश्वास लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहाल हो सके।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-