@शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2025)
काशीपुर। वर्ष 1964 में स्थापित कायस्थ समाज की प्रतिष्ठित संस्था श्री कायस्थ सभा काशीपुर के त्रै-वार्षिक चुनाव में इस बार सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक सक्सेना तथा सहायक चुनाव अधिकारी सुशील सक्सेना एवं मुकेश सक्सेना एडवोकेट की देखरेख में हुई चुनाव प्रक्रिया में अभिताभ सक्सेना एडवोकेट को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
सचिव पद पर राजेश कुमार सक्सेना निर्वाचित हुए जबकि अमित सक्सेना और प्रदीप सक्सेना उपाध्यक्ष, किशन अवतार सक्सेना कोषाध्यक्ष, अरविंद सक्सेना एडवोकेट एवं कुलदीप श्रीवास्तव उपसचिव, ज्ञानेंद्र सक्सेना आय-व्यय निरीक्षक तथा अपूर्व चित्रांश एडवोकेट विधि अधिकारी बने। इसके अलावा अमोल श्रीवास्तव, अनूप सक्सेना, अनिल सक्सेना, आशीष भटनागर और राजेश सक्सेना को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
अब तक के इतिहास में सबसे कम उम्र (30 वर्ष) में निर्विरोध अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त करने वाले अभिताभ ने भरोसा जताया कि वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से समाज की सेवा करेंगे। संस्था संरक्षक डॉ. सतांशु माथुर ने कहा कि काशीपुर कायस्थ समाज ने एक युवा को कमान सौंपकर यह साबित कर दिया है कि योग्यता का पैमाना उम्र नहीं बल्कि कर्त्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी है।
नवगठित कार्यकारिणी को फिलहाल औपचारिक शपथ दिलाई गई है, जबकि शीघ्र ही एक भव्य शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस निर्णय की सर्वसमाज में व्यापक सराहना हो रही है, क्योंकि यह उम्र से परे प्रतिभा को सम्मान देने का उदाहरण है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे और नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal