@शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2025)
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सरस्वती शिशु मंदिर भारतीयता और संस्कृति की शिक्षा देने वाले संस्थान हैं। सीएम धामी रविवार को नैनीताल स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय में भारतीय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि मुझे ऐसे कार्यक्रमों में आकर हमेशा बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं। सरस्वती शिशु मंदिरों से पढ़कर निकले छात्र आज देश-दुनिया में न केवल संस्थान का बल्कि उत्तराखंड और अपने परिवार का नाम भी रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में विद्याभारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी राज्यभर के शिशु मंदिर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और वर्तमान में इनमें एक लाख से अधिक बच्चे राष्ट्रीयता से जुड़कर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
भारतीय शिक्षा समिति के सचिव रजनीकांत शुक्ला ने प्रतिभा प्रतिस्पर्धाओं के आंकड़े प्रस्तुत किए और बच्चों को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय निरीक्षक डॉ. विजय पाल सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट के टॉप 10 में शामिल 08 और टॉप 25 में शामिल 41 छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं हाईस्कूल में टॉप 10 में आने वाले 30 और टॉप 25 में आने वाले 129 छात्रों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने भी मेधावी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी ने की और विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत अरुण अग्रवाल ‘श्याम जी’ ने किया।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, डीएम वंदना सिंह, एसएसपी प्रह्लाद मीणा, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर, ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal