@शब्द दूत ब्यूरो (26 सितंबर 2025)
काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हो रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर आज भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। बाजपुर रोड पर आयोजित सभा में काशीपुर नगर निगम के महापौर दीपक बाली और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल सहित कई पार्षद, बीडीसी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस सभा में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रिंकू बिष्ट और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पायल थापा के समर्थन में प्रचार किया गया।
महापौर दीपक बाली ने सभा की शुरुआत कविता की दो पंक्तियों से की और युवाओं से संगठन और अनुशासन के साथ खड़े होने की अपील की। उन्होंने कहा कि एबीवीपी एक अनुशासित संगठन है और जब संगठन खड़ा हो जाता है तो हर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह उसके प्रत्याशियों को जितवाए।
अपने संबोधन में बाली ने विपक्षी छात्र संगठनों पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि वे छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कुछ हालिया घटनाओं और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी भाषा और आचरण नक्सलवाद की तरह है, जिसे काशीपुर की युवा राजनीति में स्थान नहीं मिल सकता।
उन्होंने कहा कि भाजपा और संगठन के कार्यकर्ता छात्र राजनीति को राष्ट्र निर्माण और शहर के विकास की दिशा में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बाली ने कहा कि स्वच्छ काशीपुर अभियान की तरह ही छात्र राजनीति को भी स्वच्छ और रचनात्मक बनाए रखने की जरूरत है।
सभा में महापौर ने अवैध कारोबार और अव्यवस्था के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि शहर में कोई भी काम वैध रूप से होना चाहिए, अवैध कार्य अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे एबीवीपी प्रत्याशियों को विजयी बनाकर काशीपुर और कॉलेज की राजनीति को नई दिशा दें।
सभा में मौजूद भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया। महापौर ने अंत में सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एबीवीपी प्रत्याशियों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर साझा करें और छात्रों से उनके समर्थन की अपील करें।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal