Breaking News

काशीपुर का हर कोना चमकेगा विकास की रोशनी से, धामी सरकार के विज़न होगा साकार: दीपक बाली.

@शब्द दूत ब्यूरो (24 सितंबर 2025)

काशीपुर। नवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर द्रोणा सागर परिसर भक्ति और आस्था से सराबोर रहा। केडीएफ द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर निगम महापौर दीपक बाली ने माता रानी का आशीर्वाद लिया।

मंच से संबोधित करते हुए महापौर ने कहा—

> “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने काशीपुर को काशी की तर्ज पर सजाने की घोषणा की थी। आज उसी घोषणा के अनुरूप शहर का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का सहयोग, आशीर्वाद और मार्गदर्शन लगातार मिल रहा है और विकास की रोशनी से काशीपुर का कोई क्षेत्र अछूता नहीं रहेगा।”

कार्यक्रम में निर्वाण म्यूजिकल इवेंट ग्रुप ने माता रानी के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूरा परिसर जयकारों और भक्ति गीतों से गूंज उठा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। मंच संचालन और आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में कार्यक्रम अध्यक्ष बांके गोयनका, संयोजक अश्वनी शर्मा, व्यवस्थापक चक्रेश जैन, केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, सचिव शरत गोयल, प्रमोद अग्रवाल, डॉ. योगराज सिंह, ललित बाली और मुनीश कान्त शर्मा शामिल रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-