@शब्द दूत ब्यूरो (24 सितंबर 2025)
काशीपुर। देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा जोर-शोर से मनाया जा रहा है, लेकिन काशीपुर की हकीकत सरकार के दावों की पोल खोल रही है।
मौ कटोराताल इलाके में संतोषी माता मंदिर के पास सीवर का गटर ओवरफ्लो हो रहा है। ढक्कन लगा होने के बावजूद गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और लोगों के घरों के सामने गंदगी और बदबू का अंबार लग गया है।
सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि पास ही नवीन जूनियर हाईस्कूल है। सुबह और शाम स्कूल की छुट्टी के समय छोटे-छोटे बच्चे इसी गंदगी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में सवाल उठता है कि जब जमीनी हकीकत यही है, तो आखिर सरकार का स्वच्छता पखवाड़ा सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित है क्या?
फिलहाल, काशीपुर के लोग गंदगी और बदबू के बीच जीने को मजबूर हैं। अब देखना होगा कि जिम्मेदार विभाग कब जागता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal