@शब्द दूत ब्यूरो (23 सितंबर 2025)
देहरादून। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में स्थित आशारोड़ी जंगल की मस्जिद को सोमवार को सील कर दिया गया। यह मस्जिद वनभूमि पर बनी थी, जिसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। अदालत ने दायर याचिका की सुनवाई करते हुए यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इसे सील किया।
जानकारी के अनुसार, राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन पहले ही इस मस्जिद को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय वन अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए नोटिस जारी कर चुका था। नोटिस में कमेटी से निर्माण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था। दस्तावेज न देने पर संरचना को अवैध मानते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।
अधिकारियों का कहना है कि यह क्षेत्र टाइगर रिजर्व का कोर एरिया है, जहां किसी भी प्रकार का निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित है। वहीं, मुस्लिम सेवा संगठन और कुछ अन्य संगठनों का दावा है कि यह मस्जिद टाइगर रिजर्व बनने से पूर्व की संरचना है। कथित तौर पर यहां पहले मजार थी, जिसे बाद में मस्जिद का रूप दे दिया गया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार अब तक 552 अवैध मज़ारों को ध्वस्त कर चुकी है, 242 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है और 9,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को लैंड जिहाद से मुक्त कराया गया है।
बरहाल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आशारोड़ी मस्जिद सील होने से मामला फिर सुर्खियों में आ गया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal