घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बीट स्टाफ और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए स्थानीय दुकानदारों और लोगों को सतर्क रहने की अपील की। खाद्य विभाग को भी जांच के लिए सूचित किया गया है।
@शब्द दूत ब्यूरो (23 सितंबर 2025)
नई दिल्ली। नवरात्रि के मौके पर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में कुट्टू का आटा खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर क्षेत्रों से करीब 150 से 200 लोग उल्टी-दस्त और बेचैनी की शिकायत लेकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचे। सुबह करीब 6:10 बजे जहांगीरपुरी पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि सभी मरीजों को दवाई देकर प्राथमिक उपचार दे दिया गया है और अब उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है। किसी भी मरीज को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी और न ही कोई मामला गंभीर पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बीट स्टाफ और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए स्थानीय दुकानदारों और लोगों को सतर्क रहने की अपील की। खाद्य विभाग को भी जांच के लिए सूचित किया गया है। नवरात्रि में कुट्टू के आटे से पूड़ी, पराठे और हलवा जैसी चीजें बनाकर व्रतधारी लोग सेवन करते हैं, लेकिन इस बार आटे के सेवन से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। फिलहाल सभी मरीज सुरक्षित हैं और प्रशासन ने मामले पर नजर बनाए रखी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal