Breaking News

काशीपुर :बिना अनुमति जूलूस निकालने पर बवाल, पुलिस ने किया स्थिति पर काबू, आरोपियों की हुई पहचान, एस पी बोले हालात सामान्य, बहकावे में न आये जनता, देखिए वीडियो क्या हुआ मौ अल्लीखां में?

@शब्द दूत ब्यूरो (22 सितम्बर 2025)

काशीपुर। मोहल्ला अल्लीखां में  बीती देर शाम जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ गया। जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समाज के कुछ युवक जब जुलूस निकाल रहे थे, तभी कुछ उपद्रवी तत्वों ने अराजकता फैलानी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। इसी दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया।

सूचना मिलते ही एसओजी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने का प्रयास किया। इस बीच भीड़ के उग्र होने से धक्का-मुक्की हुई और एक सिपाही के घायल होने की खबर है। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

एस पी अभय सिंह ने बताया कि रात आठ बजे नदीम अख्तर नामक व्यक्ति ने कुछ लोगों को इकट्ठा कर जूलूस निकाला जिसमें शामिल लोगों ने भड़काने का प्रयास किया जिससे वहाँ अराजकता का माहौल बन गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। कुछ लोगों की पहचान हो चुकी है जिनके घर दबिश दी जा रही है। एस पी ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह ऐसे अराजक तत्वों के बहकावे में न आयें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग दें।  बिना अनुमति के निकाले गए जुलूस के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-