Breaking News

रामगढ़ महाविद्यालय के डॉ. हरीश चन्द्र जोशी का राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण से लौटने पर हुआ स्वागत

@शब्द दूत ब्यूरो (21 सितंबर 2025)

रामगढ़ (नैनीताल)। उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना (शैक्षिक भ्रमण योजना) के तहत राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. हरीश चन्द्र जोशी का चयन राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण के लिए किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण शिष्टमंडल में उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से कुल 40 प्राध्यापक शामिल हुए। शिष्टमंडल के नोडल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी (हल्दुचौड़) रहे।

यह शिष्टमंडल 15 सितंबर 2025 को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ, जहां प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय की कक्षाओं, पुस्तकालय, विभिन्न संकायों और प्रोफेसरों से मुलाकात कर वहां की शिक्षण पद्धति, शैक्षणिक संस्कृति और शोध कार्यों को निकट से समझा। भ्रमण के दौरान शिष्टमंडल ने दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों—कुतुब मीनार, लाल किला, हुमायूं का मकबरा, इंडिया गेट, लोटस टेंपल, अक्षरधाम और राष्ट्रीय संग्रहालय—का भी दौरा किया और हड़प्पा व सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

20 सितंबर को शिष्टमंडल अपने-अपने महाविद्यालयों में लौट आया। जेएनयू में आयोजित समापन अवसर पर निदेशक प्रोफेसर रवि शेखर ने प्रतिभागी प्राध्यापकों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किए और विश्वास जताया कि इस अनुभव से राज्य के महाविद्यालयों में शैक्षिक वातावरण और समृद्ध होगा। उन्होंने उत्तराखंड सरकार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत तथा उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी के निदेशक प्रोफेसर वी. एन. खली का आभार व्यक्त किया।

डॉ. हरीश चन्द्र जोशी के महाविद्यालय लौटने पर प्राचार्य डॉ. नगेंद्र द्विवेदी सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों—डॉ. माया शुक्ला, डॉ. संध्या गढ़कोटी, डॉ. निर्मला रावत, श्रीमती नीमा पंत और हरेश राम—ने उनका स्वागत कर शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रशिक्षण का सीधा लाभ रामगढ़ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तक पहुंचेगा।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-