Breaking News

नशे के कारोबार पर कुमाऊँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऊधमसिंह नगर में मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद

@शब्द दूत ब्यूरो (21 सितंबर 2025)

देहरादून/ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड में “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” विज़न को साकार करने की दिशा में कुमाऊँ पुलिस और औषधि नियंत्रक विभाग लगातार ताबड़तोड़ अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में आज किच्छा थाना पुलभट्टा क्षेत्र के कब्रिस्तान रोड, इन्द्रानगर स्थित दो मेडिकल स्टोर्स पर औषधि नियंत्रक विभाग की टीम और SOTF कुमाऊँ ने संयुक्त छापेमारी की।

निरीक्षण के दौरान पहले मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएँ पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया और स्वामी को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया। वहीं, दूसरे मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएँ बरामद हुईं। इनमें Tramadol के 1875 कैप्सूल, Alprazolam की 429 टैबलेट और Codeine Syrup की 57 बोतलें (100ml) शामिल हैं।

मेडिकल स्टोर स्वामी मोहम्मद आरिफ पुत्र अकबर शाह, निवासी इन्द्रानगर सिरौली पुलभट्टा, से बार-बार पूछने पर भी किसी प्रकार के क्रय-विक्रय संबंधी दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं किए गए। साथ ही जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास मेडिकल स्टोर संचालन का कोई वैध लाइसेंस भी नहीं है।

इस पर आरोपी के खिलाफ NDPS Act, 1985 के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में औषधि नियंत्रक विभाग के वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, निरीक्षक निधि शर्मा व शुभम कोटनाला, SOTF कुमाऊँ की उ0नि0 दीपा अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी तथा थाना पुलभट्टा की टीम शामिल रही।

कुमाऊँ पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। “नशे के सौदागर सावधान – अब कोई ढिलाई नहीं” और “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड की ओर एक और सख्त कदम” के संदेश के साथ यह कार्रवाई प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की गंभीरता को दर्शाती है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-