@शब्द दूत ब्यूरो (21 सितंबर 2025)
काशीपुर। श्री रामकृष्णा ड्रैमेटिक क्लब द्वारा पिछले 68 वर्षों से आयोजित की जा रही रामलीला मंचन का शुभारंभ बीती रात विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर दीपक बाली और विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने किया।
इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सनातन संस्कृति की भावनाओं को संजोने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि संख्या चाहे कम हो, लेकिन भावनाएं कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 2014 से देश में सनातन सरकार होने और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण से सनातन समाज को नई ऊर्जा मिली है। श्रीराम के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और रामायण जीवन के हर पहलू को दिशा प्रदान करती है। बाली ने विश्वास दिलाया कि क्लब की सेवा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने संबोधन में कहा कि रामलीला केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि भगवान राम की जीवनी से जीवन को सही राह दिखाने वाली प्रेरणा है। कलाकारों द्वारा मंचन के माध्यम से समाज को सच्चाई और ईमानदारी का संदेश मिलता है।
कार्यक्रम में श्री रामकृष्णा ड्रैमेटिक क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंधवानी, महामंत्री मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष गगन चावला, कोषाध्यक्ष रमेश सपरा नवीन अरोरा सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी व गणमान्य नागरिकों में संदीप सहगल, डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, अलका पाल, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, पंकज टंडन,अनिल डाबर, अमित कुमार शि, चिम्मन लाल छाबड़ा, अश्विनी छाबड़ा समेत नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी में शामिल हुए लवीश अरोरा एवं राजीव ठुकराल को सम्मानित किया गया। साथ ही रामलीला मंचन की परंपरा को शुरू करने वाले पूर्वजों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal