@शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर 2025)
काशीपुर। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है और विपक्ष जनता को बरगलाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि 2014 में बीजेपी को 283 सीटें, 2019 में 303 सीटें और 2024 में 240 सीटें मिलीं। ऐसे में यह कैसी चोरी है कि सीटें कम हो गईं।
मंत्री बहुगुणा ने कहा कि विपक्ष जहां चुनाव जीतता है तो उसे अपनी जीत मानता है, लेकिन जहां बीजेपी जीतती है वहां या तो ईवीएम खराब बताई जाती है या वोट चोरी का आरोप लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने की बजाय विपक्ष को अपनी क्षमता पर चुनाव जीतने की कोशिश करनी चाहिए।
रोजगार के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों की आजीविका में घोड़े-खच्चरों का बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जहां हेलीकॉप्टर सेवाओं से 60 से 75 करोड़ की आमदनी हुई, वहीं घोड़े-खच्चरों से 101 करोड़ की आय हुई, जिससे हजारों परिवारों को रोजगार मिला। केदारनाथ जैसे कठिन ट्रैक पर यात्रियों के लिए घोड़े-खच्चर सुविधाजनक साधन बने हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक 4000 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे परियोजना पर कार्य तेजी से चल रहा है, जो अगले दो-तीन वर्षों में पूरा हो जाएगा और श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराएगा।
बहुगुणा ने बताया कि सरकार का मुख्य फोकस कृषि, बागवानी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन और मत्स्य पालन पर है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में बोट वैली और कुकुट पालन जैसी योजनाओं से हजारों परिवारों को जोड़ा गया है। विशेष रूप से पर्वतीय जिलों में परिवहन खर्च अधिक होने के कारण कुकुट पालन के लिए अतिरिक्त सब्सिडी दी गई है। मत्स्य पालन का बजट भी 60 करोड़ से बढ़ाकर 270 करोड़ रुपये किया गया है, जिससे 1600 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं।
बागवानी और कृषि पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लगातार किसानों को 80 से 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है। ड्रैगन फ्रूट, कीवी और एप्पल जैसी उच्च मूल्य वाली खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। चमोली, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में गांव-गांव कीवी और एप्पल फार्मिंग से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। इससे न सिर्फ पलायन पर रोक लगी है बल्कि किसानों और पशुपालकों की आय भी बढ़ रही है।
मंत्री बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप किसानों और पशुपालकों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम सभागार में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा , महापौर दीपक बाली जिलाध्यक्ष मनोज पाल , जिला प्रभारी पुष्कर काला , पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा , ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा , प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा , जिला मंत्री भाजपा सुशील शर्मा , अमित सिंह , दर्जा राज्यमंत्री मंजीत राजू , पूर्व विधायक जसपुर डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल , जिला सह- संयोजक सेवा पखवाड़ा लवीश अरोरा , राहुल पैगिया मुकेश चावला ईश्वर चंद्र गुप्ता डॉ यशपाल रावत, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, मानवेंद्र मानस, सचिन बाटला, संजय भाटिया, मंजू यादव, सीमा चौहान, आकांक्षा चौहान, राज दीपिका मधुर, सर्वेश शर्मा शशि, सांसद प्रतिनिधि विजय बॉबी, परवेज आलम सतनाम सिंह तरुण वर्मा पार्षद अशोक सैनी बिना नेगी वैशाली गुप्ता संजय शर्मा जसपाल सिंह जस्सी सुभाष शर्मा रवि प्रजापति सुरेश सैनी अजय शंकर कौशिक डा आरसी शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal