Breaking News

उत्तराखंड में पहली बार: एशियन कैडेट फेंसिंग कप का भव्य आगाज़, हल्द्वानी बना अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का केंद्र, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

@शब्द दूत ब्यूरो (19 सितंबर 2025)

हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड ने आज इतिहास रचते हुए पहली बार एशियन कैडेट फेंसिंग कप की मेजबानी का गौरव प्राप्त किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार में दीप प्रज्वलित कर इस भव्य आयोजन का शुभारंभ किया। इस मौके पर 17 देशों से आए 250 से अधिक खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें भारत के लगभग 150 प्रतिभागी शामिल हैं। प्रतियोगिता 23 सितंबर तक चलेगी और इसे ‘फेंसिंग का महासंग्राम’ कहा जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन प्रदेश की खेल संस्कृति को नई दिशा देगा। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार “मुख्यमंत्री खेल विकास निधि”, “खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना”, “उदीयमान खिलाड़ी योजना” जैसी योजनाओं के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही हाल ही में राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 103 पदक जीतकर 7वां स्थान हासिल कर नया इतिहास रचा है।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जा रही है। साथ ही 517 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। जल्द ही “स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान” के अंतर्गत आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना होगी।

उन्होंने कहा कि फेंसिंग जैसे खेल को हाल के वर्षों में काफी लोकप्रियता मिली है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। भवानी देवी जैसी खिलाड़ियों की सफलता ने युवाओं में इस खेल के प्रति नया जोश जगाया है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भारत फेंसिंग में भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

इससे पहले राष्ट्रीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव राजीव मेहता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तजाकिस्तान, सीरिया, मलेशिया, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया समेत 17 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन स्थल पर पहुंचे खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, प्रमोद नैनवाल, उत्तरांचल ओलंपिक संघ अध्यक्ष महेश नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मेयर काशीपुर दीपक बाली, आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, डीएम वंदना, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि व खेलप्रेमी मौजूद रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-