Breaking News

काशीपुर : आई हास्पिटल रोड पर युवाओं ने बदली तस्वीर, स्वच्छता पखवाड़े को बनाया सार्थक, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (19 सितंबर 2025)

काशीपुर। शहर की आई हास्पिटल रोड पर जहां सुबह से शाम तक कूड़े का ढेर लगा रहता था और स्थानीय लोग व स्कूल के बच्चों को गंदगी व बदबू से गुजरना पड़ता था, वहीं दो युवाओं ने स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश की है। देशभर में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े को सार्थक बनाते हुए नरेंद्र प्रजापति और अमन अंसारी ने स्वयं इस सड़क की सफाई का बीड़ा उठाया और कुछ ही घंटों में यहां की तस्वीर ही बदल डाली। सबसे खास बात यह रही कि इस दौरान दोनों युवा फोटो वीडियो बनाने के बजाय सफाई पर ही अपना ध्यान केंद्रित किये रहे। शब्द दूत ने जब वहाँ से जाते हुये देखा तो उनसे बातचीत की।

युवाओं ने बताया कि कूड़े के कारण यहाँ कुत्ते, निराश्रित गाय और अन्य पशु दिनभर बैठे रहते थे, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कत होती थी। लेकिन अब सड़क पूरी तरह साफ हो गई है और आने-जाने वालों को राहत मिली है। नरेंद्र और अमन ने लोगों से अपील की है कि कूड़ा सड़क पर या खाली जगह फेंकने के बजाय नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में ही डालें, ताकि शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनी रहे।

दोनों युवकों के इस प्रयास की क्षेत्रवासियों ने सराहना की और कहा कि वास्तव में ऐसे ही प्रयासों से स्वच्छता अभियान सफल हो सकता है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-