@शब्द दूत ब्यूरो (19 सितंबर 2025)
काशीपुर। ग्राम बांसखेड़ा कलॉ स्थित भूमि विवाद मामले में न्यायालय ने आईटीआई थानाध्यक्ष कुन्दन सिंह रौतेला, चौकी प्रभारी पैगा, दीवान सिंह बिष्ट व रिजवान सैफी को नोटिस जारी कर 25 सितंबर को तलब किया है।
मामला कविता सेठी पत्नी प्रवीन सेठी, निवासी आवास विकास, काशीपुर द्वारा अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल एडवोकेट के माध्यम से 15 सितंबर को सिविल जज (सी.डी.) न्यायालय में दायर वाद से जुड़ा है। वाद में कहा गया कि उनकी भूमि पर रिजवान सैफी कब्जे का प्रयास कर रहा है, जिस पर न्यायालय ने कविता सेठी के पक्ष में स्टे आदेश पारित किया।
कविता सेठी के अनुसार जब वह 16 सितंबर को स्टे आदेश लेकर मौके पर पहुंचीं तो आईटीआई थानाध्यक्ष कुन्दन सिंह रौतेला, चौकी प्रभारी पैगा दीवान सिंह बिष्ट ने आदेश की अवहेलना करते हुए उनके पुत्र और साथ गये लोगों को थाने ले जाकर पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। इसके बाद उपजिलाधिकारी काशीपुर ने भी थानाध्यक्ष को आदेश अनुपालन का लिखित निर्देश दिया, मगर बावजूद इसके आदेश का पालन नहीं किया गया, बल्कि एसडीएम को भी अलग से पत्र भेज दिया गया।
इस प्रकरण पर कविता सेठी ने संबंधित पुलिस अधिकारियों व रिजवान सैफी के खिलाफ न्यायालय अवमानना याचिका दाखिल की। मामले की सुनवाई के बाद न्यायालय ने सभी संबंधितों को नोटिस जारी कर आगामी 25 सितंबर को पेश होने के आदेश दिये हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal