पुलिस का कहना है कि इस झूठे नाटक से न केवल प्रशासन के संसाधन बर्बाद हुए बल्कि बचाव दलों की मेहनत भी व्यर्थ गई। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
@शब्द दूत ब्यूरो (19 सितंबर 2025)
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भाजपा नेता महेश सोनी के बेटे विशाल सोनी का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। करीब 1.40 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज से बचने के लिए उसने अपनी मौत का नाटक रच डाला।
जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर को उसकी कार कलिसिंध नदी में लावारिस हालत में मिली थी। कार देखकर यह मान लिया गया कि वह नदी में डूब गया है। इसके बाद पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमों ने करीब 10 दिनों तक 20 किलोमीटर तक नदी की तलाशी ली। लेकिन विशाल का कोई सुराग नहीं मिला।
शक गहराने पर पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन खंगाली तो पता चला कि वह महाराष्ट्र में है। जांच में सामने आया कि कार को नदी में गिराने के बाद विशाल मोटरसाइकिल और बस के जरिए इंदौर होते हुए महाराष्ट्र चला गया। वहां वह शिरडी और शनि शिंगणापुर जैसे स्थानों पर घूमता रहा।
पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से उसे संभाजीनगर जिले के फरदापुर इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने माना कि उसने कर्ज से बचने के लिए अपनी मौत का पूरा ड्रामा रचा था।
पुलिस का कहना है कि इस झूठे नाटक से न केवल प्रशासन के संसाधन बर्बाद हुए बल्कि बचाव दलों की मेहनत भी व्यर्थ गई। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal