@शब्द दूत ब्यूरो (18 सितंबर 2025)
चमोली जिले के नंदानगर (कुंतरीलियागा फाली) क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई आपदा में कई मकान मलबे में दब गए और कई लोग लापता हो गए। प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नंदानगर (कुंतरीलियागा फाली) से लापता लोगों में कंवर सिंह (42 वर्ष) पुत्र बलवंत सिंह, कौना देवी (38 वर्ष) पत्नी कंवर सिंह, विकास (10 वर्ष) पुत्र कंवर सिंह, विशाल (10 वर्ष) पुत्र कंवर सिंह, देशवरी देवी (65 वर्ष) पत्नी दिलबर सिंह तथा नरेंद्र सिंह पुत्र कुताल सिंह शामिल हैं।
वहीं, सरपाणी क्षेत्र से जगदम्बा प्रसाद (70 वर्ष) पुत्र ख्यालीराम और भागा देवी (65 वर्ष) पत्नी जगदम्बा प्रसाद के लापता होने की सूचना है।
इसके अलावा धुर्मा क्षेत्र से गुमान सिंह पुत्र चन्द सिंह और ममता देवी (38 वर्ष) पत्नी विश्वम सिंह भी लापता बताए जा रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने के साथ लापता लोगों की तलाश की जा रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दहशत का माहौल है और गांव के लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal