Breaking News
.

काशीपुर :उर्वशी दत्त बाली का संदेश— “सपनों की उड़ान तभी आसान होती है, जब परिवार साथ खड़ा हो” पारिवारिक मूल्यों के साथ सामाजिक सामंजस्य जरूरी

@शब्द दूत ब्यूरो (15 सितंबर 2025)

काशीपुर। नेशनल ब्यूटी प्रेजेंट 2024 इंडिया की विनर और काशीपुर की शान उर्वशी दत्त बाली को एक बार फिर सम्मानित किया गया। उत्तराखंड हिंदू वाहिनी संगठन महिला प्रकोष्ठ द्वारा पापाज बेकर्स, माता मंदिर रोड पर आयोजित समारोह में उन्हें और उत्तराखंड इंप्रेस 2025 इंडिया प्राइम ब्यूटी की विजेता जय श्री पांडे को सम्मान दिया गया।

सम्मान ग्रहण करते हुए उर्वशी दत्त बाली ने कहा कि असल में हर महिला ही सुंदर है, क्राउन उन्हें सिर्फ साहस और मेहनत की वजह से मिला। उन्होंने भावुक होकर साझा किया कि प्रतियोगिता के दौरान पहली बार उन्हें अपनी बेटी से पाँच दिन दूर रहना पड़ा। इस दौरान उनके पति दीपक दत्त बाली ने जिस तरह बेटी और घर को संभाला, वह उनके लिए गर्व का विषय रहा।

उन्होंने कहा—“जीवन में सपनों की उड़ान तभी आसान होती है, जब परिवार साथ खड़ा हो। यह क्राउन सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस महिला का है, जो परिवार को साथ लेकर समाज में अपना मुकाम हासिल करती है।”

मुंबई में अपने करियर के अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कई महिलाएँ सपनों को पूरा करने के लिए परिवार के विरुद्ध जाती हैं, लेकिन मुश्किलों में टूट जाती हैं। “सच में जहां परिवार होता है, वहीं सब कुछ है,” उन्होंने कहा।

पुरुष और महिला संबंधों पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया—“न कोई पुरुष बुरा है, न कोई महिला। दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं। रिश्तों और घर को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि अहंकार छोड़कर सहयोग और सम्मान के साथ आगे बढ़ा जाए।”

उन्होंने  कहा—“अक्सर कहा जाता है कि एक कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, लेकिन सच्चाई यह भी है कि एक कामयाब औरत के पीछे भी एक समझदार पति का साथ होता है। तभी ज़िंदगी और रिश्ते मुकम्मल बनते हैं।” उर्वशी दत्त बाली का यह संदेश न केवल महिलाओं के लिए प्रेरणादायी है, बल्कि पूरे समाज के लिए रिश्तों में सम्मान और परिवार के महत्व को उजागर करता है।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-