एक अनियंत्रित ट्रक भीड़ में घुस गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
@शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2025)
कर्नाटक के हासन जिले में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार रात मोसले होसल्ली क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक भीड़ में घुस गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, एक कंटेनर वाहन हासन से होलेनरसीपुर की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि बाइक को टक्कर मारने से बचने के प्रयास में ट्रक जुलूस में घुस गया। हादसे में 6 ग्रामीणों और मोसले होसाहल्ली सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के 3 छात्रों की मौत हो गई। आईजीपी बोरलिंगैया ने बताया कि यह घटना रात 8 से 8:45 बजे के बीच हुई और मृतकों में ज्यादातर युवक हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक अरकलगुड की ओर से आ रहा था और पहले उसने एक बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे जुलूस में घुस गया। ट्रक की चपेट में आने से कई लोग कुचल गए, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया और भारी भीड़ अस्पताल तथा घटनास्थल पर जुट गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक से पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

