Breaking News
.

नेपाली युवाओं को सैल्यूट, भारतीय युवा भी सीख लें, भाजपा नेता के बयान पर मचा राजनीतिक भूचाल, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (12 सितंबर 2025)

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के एक विवादित बयान ने राजनीतिक गलियारे हिला दिए हैं। सिंह ने कहा है कि नेपाल जैसा व्यापक विद्रोह बंगाल में भी होनी चाहिए, और युवा वर्गों को नेपाल के उसी साहस जैसा व्यवहार दिखाना चाहिए।

उनके इस बयान के तुरंत बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी सांसद पार्थ भौमिक ने आरोप लगाया है कि अर्जुन सिंह के शब्दों से प्रदेश में अशांति बढ़ाने का इरादा है और यह हत्या की साजिश के इशारे करते हैं। भौमिक ने यह भी कहा कि सिंह की टिप्पणी का मकसद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रचने जैसा है।

इस घटना के बाद टीएमसी ने कई थानों में मामले दर्ज कराए हैं — यानी अर्जुन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, आरोप के अनुसार उनके बयानों ने सार्वजनिक शांति भंग करने और हिंसा उकसाने जैसा स्वरूप लिया है।

फिर भी, अर्जुन सिंह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने तर्क दिया है कि नेपाल में युवा वर्ग ने भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ जिस तरह सक्रिय भूमिका निभाई, वह एक मिसाल है। उन्होंने कहा है कि उसी तरह का जन-विद्रोह बंगाल में होना चाहिए ताकि भ्रष्ट एवं दोषपूर्ण शासन को उखाड़ फेंका जा सके।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला अब राज्य की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और राजनीतिक भाषण की सीमाओं से जुड़ी बहस को जन्म देगा। युवा वर्ग की प्रतिरोध की शक्ति, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, और सार्वजनिक सामूहिक कार्रवाई की सीमा पर सवाल उठेंगे कि कब राजनीतिक बयान “उकसावा” बन जाता है।

Check Also

अब न रेलें भरोसे की रहीं न हवाई जहाज@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this कहने को भारत में घरेलू विमानन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-