@शब्द दूत ब्यूरो (11 सितंबर 2025)
उत्तराखंड के कॉर्बेट सिटी रामनगर में धामी सरकार की अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को प्रशासन ने लूटाबढ़, शिवलापुर रियुनिया और चोरपानी ग्राम में बनी तीन अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया।
बताया गया कि ये संरचनाएं स्थानीय खेतों और बगीचों में काम करने वाले लोगों ने अवैध रूप से खड़ी की थीं। एसडीएम प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि इन मजारों को हटाने के लिए पहले नोटिस जारी किया गया था और संबंधित भूमि स्वामियों ने लिखित रूप से इन्हें हटाने का अनुरोध भी किया था।
प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग और पुलिस की मौजूदगी में बुल्डोजर चलाकर इन अवैध संरचनाओं को साफ किया। इस कार्रवाई में तहसीलदार रामनगर, पीरुमदारा चौकी इंचार्ज समेत राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि अब तक धामी सरकार राज्य में 552 से अधिक अवैध मजारें और धार्मिक ढांचे ध्वस्त कर चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में हरि नीली चादर डालकर सरकारी या निजी भूमि पर कब्जा करने का खेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लोग स्वयं अवैध ढांचे हटा लें अन्यथा सरकार का बुल्डोजर कार्रवाई करेगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

