@शब्द दूत ब्यूरो (10 सितंबर 2025)
काशीपुर। मौ गंज क्षेत्र के निवासियों ने आज जल संस्थान द्वारा बार-बार सड़क खोदने के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।
स्थानीय निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल ने बताया कि जून में नगर निगम ने नाली निर्माण के दौरान सड़क बनाई थी, लेकिन जुलाई में जल संस्थान ने सड़क खोद दी, जिससे महीनों तक सड़क टूटी रही और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहाँ मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि परसों रविवार को ही सड़क की मरम्मत हुई थी और आज तीसरे दिन फिर से उसे खोद दिया गया। व्यापारियों का कहना है कि लगातार सड़क टूटने से उनका कारोबार चौपट हो रहा है और पैदल चलने वालों के लिए भी खतरा बना हुआ है।
मौके पर पहुंचे जल संस्थान के एसडीओ एन.के. रिखाड़ी ने बताया कि मामला एक उपभोक्ता की शिकायत से जुड़ा है, जिसमें गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या उठाई गई थी। नाली निर्माण के दौरान कई कनेक्शन टूट गए थे और पुरानी लाइन (सन 70 के दशक की) पर्याप्त प्रेशर नहीं दे पा रही थी। इस कारण नई लाइन बिछाने और कनेक्शन जोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन बाय तीन का गड्ढा खोदा जा रहा था, जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया।
एसडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर निगम से तालमेल कर पत्राचार किया गया है और ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन को हुए नुकसान की शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मौजूदा काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा और रात में ही लाइन जोड़ने की प्रक्रिया पूरी होगी ताकि लोगों को पानी की आपूर्ति में दिक्कत न हो।
निवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि एक ही सड़क को बार-बार खोदने की प्रक्रिया पर रोक लगे और विभागों के बीच समन्वय बनाकर स्थायी समाधान किया जाए।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

