Breaking News
.

काशीपुर :नैनी पेपर्स लिमिटेड के साथ साइबर ठगी, 4.81 लाख रुपये हड़पे

@शब्द दूत ब्यूरो (10 सितंबर 2025)

काशीपुर। नैनी पेपर्स लिमिटेड के साथ एक बड़े साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें कंपनी सेक्रेटरी विवेक सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर एक अज्ञात साइबर ठग पर 4,81,255.92 रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विवेक सिंह ने बताया कि कंपनी का ऑफिस स्टेशन रोड, काशीपुर स्थित राधेश्याम बिल्डिंग के सामने है और यह विभिन्न विक्रेताओं से उपभोग्य वस्तुएं खरीदकर उनका भुगतान एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से करती है। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर 2024 को उन्हें विक्रेता मेसर्स जेके प्लाई फाइबर्स के नाम से एक ईमेल मिला, जिसमें बैंक खाता बदलने का अनुरोध और चेक की एक प्रति संलग्न थी। ईमेल को असली मानकर कंपनी ने 5 दिसंबर 2024 को राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक की शाखा के खाते में 4,81,255.92 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

बाद में जांच करने पर पता चला कि यह ईमेल हैक किया गया था और भुगतान असली विक्रेता के बजाय साइबर ठग के खाते में चला गया। आगे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि रकम तुरंत ही कई खातों में ट्रांसफर कर दी गई और उसका एक हिस्सा नकद में निकाल लिया गया, जिससे खाते में लगभग कुछ भी शेष नहीं रहा।

विवेक सिंह ने इस घटना को परिष्कृत फिशिंग हमला करार देते हुए कहा कि कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस ने विवेक सिंह की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) में मुकदमा दर्ज कर जांच टांडा चौकी प्रभारी एसआई सुनील सुतेड़ी को सौंप दी है।

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-