Breaking News
.

रामगढ़ महाविद्यालय में महादेवी वर्मा स्मृति दिवस पर होगा सस्वर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

@शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2025)

रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ (नैनीताल) में महादेवी वर्मा सृजनपीठ, कुमाऊँ विश्वविद्यालय रामगढ़ एवं राजकीय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कवयित्री महादेवी वर्मा स्मृति दिवस 11 सितम्बर 2025 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सस्वर पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से होगी, इसके बाद सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और कार्यक्रम परिचय प्रस्तुत किए जाएंगे। समन्वयक महादेवी वर्मा सृजन पीठ  मोहन सिंह रावत स्वागत उद्बोधन देंगे। प्रतियोगिता के पश्चात डॉ. माया शुक्ला, डॉ. संध्या गडकोटी,  हरेश राम और श्रीमती नीमा पंत विशेष रूप से संबोधित करेंगे। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि भी अपने विचार रखेंगे।

समारोह के अंत में पुरस्कार वितरण होगा और अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। आयोजन की जानकारी देते हुए संयोजक डॉ. हरीश चन्द्र जोशी ने बताया कि महाविद्यालय इस अवसर पर साहित्यिक चेतना और सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने का संकल्प ले रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नगेंद्र तिवारी करेंगे।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-