Breaking News
.

देहरादून :द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड समारोह का आयोजन 6 दिसंबर को, अभिनेता हेमंत पांडे बने ब्रांड एंबेसडर

@शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2025)

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज आयोजित भव्य समारोह में द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड समारोह के आयोजन की औपचारिक घोषणा की गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड के संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड का आयोजन आगामी 06 दिसंबर 2025, शनिवार को देहरादून में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड में 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2024 के बीच सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई फिल्मों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए निर्माता 08 सितम्बर से 05 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे।

समारोह में अभिनेता हेमंत पांडे को उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विनोद कुमार गुप्ता द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है, क्योंकि इससे उत्तराखंडी बोली की फिल्मों के कलाकार और तकनीशियन अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर पाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजन उत्तराखंडी सिनेमा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अभिनेता रमेश नौडियाल ने किया।इस अवसर पर अभिनेता हेमंत पांडे, लेखक-निर्देशक प्रमोद शास्त्री, निर्माता वैभव गोयल, निर्माता-निर्देशक अशोक चौहान, निर्माता-निर्देशक देबू रावत, निर्माता गुरु चरण सदाना, अभिनेता मोहित घिल्डियाल, राजीव थपलियाल, कांता प्रसाद, गिरजा सेमवाल, पदम् गुसाई, अभिनेता संजू सिलोड़ी, राजेश मालगुडी, मनोज शर्मा, रजनीश शर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-