@शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2025)
काशीपुर। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन 10 सितंबर 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर पंडित पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण, वंदेमातरम, भजन एवं बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होगा और 11:15 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजन समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा ने ये जानकारी दी।
भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत समारोह समिति के तत्वावधान में यह कार्यक्रम देशभर के विभिन्न नगरों और कस्बों में एक साथ मनाया जाएगा, जिनमें दिल्ली, लखनऊ, इलाहाबाद, नैनीताल, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, श्रीनगर, गोपेश्वर, बागेश्वर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, टनकपुर सहित सैकड़ों स्थान शामिल हैं। समिति के अनुसार, देश के लगभग 900 स्थानों पर पंडित पंत की जयंती समारोह और माल्यार्पण कार्यक्रम एक ही समय पर संपन्न होंगे।
दिल्ली में राजघाट स्थित पंडित पंत मार्ग पर उनकी मूर्ति पर भी विशेष आयोजन सुबह 10:00 से 10:25 बजे तक किया जाएगा। समिति ने नागरिकों से इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

