Breaking News
.

काशीपुर :सीएम धामी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन में किया जनसंवाद, राज्य की उपलब्धियां व विकास योजनाएं साझा कीं

@शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2025)

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में प्रतिभाग कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी साझा की। सम्मेलन में डॉक्टर्स, इंजीनियर, शिक्षाविद, अधिवक्ता, उद्यमी, व्यापारी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” की नीति के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं ने देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाया है। भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है और डिजिटल इंडिया ने तकनीक को आम लोगों तक पहुंचा दिया है।

उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभर रहा है और रक्षा, विज्ञान, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर रहा है। हालिया तिमाही में 7.8 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर ने भारत को विश्व का सबसे तेज़ ग्रोथ इंजन साबित किया है। धामी ने प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती पर भी आभार व्यक्त किया।

राज्य के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड निवेश और औद्योगिक विकास का केंद्र बन रहा है। 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते हुए, जिनमें से लगभग 1 लाख करोड़ के प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जा चुका है। निवेशकों की सुविधा के लिए सरकार ने 30 से अधिक नीतियां लागू की हैं और काशीपुर, सितारगंज व पंतनगर में औद्योगिक परियोजनाएं स्थापित की हैं।

उन्होंने कहा कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘एक जनपद, दो उत्पाद’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, ‘मिलेट मिशन’, ‘एप्पल मिशन’, नई पर्यटन व फिल्म नीति, होम स्टे व वेडिंग डेस्टिनेशन जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन प्रयासों से उत्तराखंड को नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स में प्रथम स्थान, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में एचीवर्स और स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने समान नागरिक संहिता और नकल विरोधी कानून जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। धर्मांतरण, लैंड जिहाद, अवैध मदरसों और अवैध संरचनाओं पर सख्त कार्रवाई की गई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 200 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है।

धामी ने जनता से प्रधानमंत्री के “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” मंत्र को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कारीगरों, किसानों और उद्यमियों को सशक्त बनाएगा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, शिव अरोड़ा, महापौर दीपक बाली समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-