Breaking News
.

गौ तस्करी व गौवंश हत्याओं पर सख्त कार्रवाई करें अधिकारी :वर्चुअल बैठक में सीएम धामी के जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश

@शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2025)

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गौतस्करी और गौवंश की हत्याओं पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा इस काले कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि में गौहत्या व गौतस्करी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और पुलिस प्रशासन सघन अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करे।

उन्होंने आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था, पुनर्निर्माण एवं प्रशासनिक कार्यों की वर्चुअल समीक्षा बैठक में कहा कि नदी-नालों पर हो रहे अतिक्रमण को आपदाओं की दृष्टि से तत्काल रोका जाए और जहां भी अतिक्रमण हुआ है, उसे हटाने की कार्रवाई की जाए। साथ ही नदी-नालों के पास किसी भी प्रकार का नया निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए।

सीएम ने आपदा प्रभावितों को मानक अनुसार शीघ्र राहत राशि प्रदान करने, किसानों के नुकसान का त्वरित आकलन कर रिपोर्ट भेजने तथा चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कों को 15 दिनों में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए बाहरी लोगों का सख्त सत्यापन करने को भी कहा।

बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर व स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने तथा सीएम हेल्पलाइन 1905 की जनपदवार समीक्षा नियमित रूप से करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-