@शब्द दूत ब्यूरो (07 सितंबर 2025)
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने गौवंश संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए गौ हत्यारों और तस्करों पर अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, धामी सरकार के कार्यकाल में 14 गौ हत्यारों व तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि 25 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
पुलिस आंकड़ों के मुताबिक हरिद्वार, उधम सिंह नगर और देहरादून जिले में गौकशी करने वालों पर सबसे अधिक कार्रवाई हुई है। पिछले तीन वर्षों में गौ संरक्षण अधिनियम के तहत हरिद्वार में 366, उधम सिंह नगर में 108 और देहरादून में 41 मुकदमे दर्ज किए गए। इन मामलों में अब तक 1588 अभियुक्तों को नामजद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि हरिद्वार जिले में 9, उधम सिंह नगर में 4 और देहरादून जिले में 1 अभियुक्त को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। इसके अलावा, पिछले तीन साल में गौ तस्करों के साथ पुलिस की 23 मुठभेड़ें भी हुईं, जिनमें कई अपराधियों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार, धारदार औज़ार, वाहन और कई कुंतल गौ मांस भी जब्त किया है।
धामी सरकार के कड़े कदमों के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर गौ मांस की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे। हाल ही में हरिद्वार में मुस्लिम महिलाओं द्वारा गौकशी और मांस तस्करी का मामला सामने आने से पुलिस प्रशासन भी चौंक गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोहराया कि गौवंश संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड देवभूमि है, यहां गौ हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यूपी से सटे जिलों की पुलिस को कड़ी निगरानी और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।”
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

