@शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2025)
काशीपुर। भगवान श्रीराम की लीला का पर्वतीय सांस्कृतिक शैली में भव्य मंचन काशीपुर में एक बार फिर से रंग जमाने जा रहा है। “समस्त पर्वतीय समाज, काशीपुर” के तत्वावधान में आयोजित होने वाली यह ऐतिहासिक रामलीला इस बार अपनी 22वीं कड़ी में प्रवेश कर रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ 22 सितम्बर 2025, सोमवार से होगा और इसका समापन 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार तक चलेगा। आयोजन स्थल सैनिक कालोनी स्थित चामुंडा मंदिर के पास मंगल बाजार मैदान होगा।
पर्वतीय शैली की रामलीला अपनी विशिष्टता और भव्यता के लिए जानी जाती है। यहां की रामलीला मंचन की परंपरा अन्य नगरों से अलग और अनोखी है। इसमें गाथाओं का प्रस्तुतीकरण मुख्य रूप से पर्वतीय संगीत, लोकधुनों और भजन-कीर्तन शैली के माध्यम से किया जाता है। कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर उतरते हैं और संवादों के बीच पर्वतीय लोकगीतों की झलक देखने को मिलती है। पर्वतीय क्षेत्रों में पारंपरिक वाद्ययंत्रों जैसे ढोल-दमाऊ, नगाड़े और रणसिंघा का उपयोग इस मंचन की गरिमा को और भी बढ़ा देता है।
यह रामलीला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और प्रसार का माध्यम भी है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग के लोग इसमें सम्मिलित होते हैं। परिवार संग लोग शाम को रामलीला मैदान पहुंचते हैं और पूरी श्रद्धा से श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमानजी के जीवन से जुड़े प्रसंगों का रसपान करते हैं।
आयोजकों के अनुसार, इस बार भी मंचन में नई तकनीक और रोशनी-सज्जा का विशेष ध्यान रखा गया है। हालांकि, मंचन की मूल आत्मा पर्वतीय शैली को ही केंद्र में रखकर प्रस्तुत की जाएगी। यही कारण है कि इस रामलीला को न सिर्फ काशीपुर बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी पहचान और लोकप्रियता मिली है।
धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से यह आयोजन काशीपुर की पहचान बन चुका है। 22 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही यह रामलीला श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम है। आयोजक समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस भव्य पर्व का हिस्सा बनें और पर्वतीय परंपरा में रची-बसी इस अनूठी रामलीला का आनंद लें।
👉 तिथियां : 22 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक
👉 स्थान : सैनिक कालोनी, चामुंडा मंदिर के पास, मंगल बाजार, काशीपुर (उधम सिंह नगर)
👉 आयोजक : समस्त पर्वतीय समाज, काशीपुर
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

