@शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2025)
काशीपुर। शहर के जाने-माने उद्यमी मदन मोहन जिंदल ने मेयर दीपक बाली की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि “मैंने ऐसा मेयर आज तक नहीं देखा। उनके भीतर जुनून है, जज्बा है और शहर को बदलने की बेहतरीन सोच है।”
जिंदल का कहना है कि सामान्यत: वे सार्वजनिक जीवन में टिप्पणी नहीं करते, लेकिन दीपक बाली की कार्यप्रणाली ने उन्हें प्रभावित किया है। “कह सकते हैं कि उनके बारे में कुछ भी कहना सूरज को रोशनी दिखाने जैसा है। वे जिस तरह से योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं, उससे उम्मीद जगी है कि काशीपुर का भविष्य बदलने वाला है।”
मेयर दीपक बाली ने अब तक 1850 करोड़ रुपए की लागत से विकास योजनाओं का खाका तैयार किया है। जिंदल कहते हैं कि जब ये योजनाएं जमीन पर उतरेंगी तो काशीपुर की दिशा और दशा दोनों बदल जाएंगी।
उन्होंने कहा कि बाली ने अपने राजनीतिक जीवन में पक्ष और विपक्ष दोनों की भूमिका निभाकर नेताओं के लिए एक आईना प्रस्तुत किया है। उनके व्यवहार में विनम्रता और संस्कार झलकते हैं। “मेयर बनने के बावजूद अहंकार उनसे कोसों दूर है, यही एक सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान है।”
दीपक बाली का दिन-रात जनता के बीच रहकर समस्याओं को सुनना और मौके पर ही समाधान करना उनकी कार्यशैली को खास बनाता है। जिंदल ने यह भी उल्लेख किया कि बाली ने 14 वर्षों बाद रामनगर अग्रवाल सभा का चुनाव पूरी पारदर्शिता और भाईचारे के साथ संपन्न कराया, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है।
अंत में जिंदल ने जनता से भी आह्वान किया कि वे दीपक बाली की विकासपरक सोच में सहयोग करें। “अकेले दीपक बाली की सोच काफी नहीं होगी, जब तक जनता भी साथ न दे। मेरी कामना है कि वह हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें, क्योंकि जहां दूसरे नेता सोचना छोड़ देते हैं, वहीं से दीपक बाली सोचना शुरू करते हैं।”
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

