Breaking News
.

काशीपुर में शिक्षकों के सम्मान में श्री कायस्थ सभा ने किया “शिक्षा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2025)

काशीपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री कायस्थ सभा काशीपुर ने “शिक्षा रत्न सम्मान समारोह” का आयोजन किया, जिसमें 51 सदस्यीय शिक्षक मंडल सहित बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। संयोजक एवं संस्था के सचिव अभिताभ सक्सैना एडवोकेट ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य उन शिक्षकों का सम्मान करना है जो समाज को ज्ञान की रोशनी से आलोकित कर रहे हैं।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रुचि कुलश्रेष्ठ ने कहा कि शिक्षकों का योगदान समाज को सही दिशा देने में अतुलनीय है और ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित करते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत शिक्षक नरेंद्र सक्सेना, राजेंद्र सक्सेना, अनीता भटनागर और प्रधानाचार्य प्रदीप सक्सेना ने सभा की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर छात्रों शुभ सक्सेना, कृतज्ञ सक्सैना, सृष्टि भटनागर, पारी भटनागर, मान्यता सक्सैना और अर्चिता सक्सैना को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. हरिओम सक्सैना ने कहा कि श्री कायस्थ सभा के इतिहास में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है, जो समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक अभिताभ सक्सैना एडवोकेट, संस्थाध्यक्ष गौरव सक्सैना, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सैना और पूरी कार्यकारिणी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

समारोह में संस्था पदाधिकारी राकेश सक्सैना, यशवर्धन सक्सैना, अरविंद सक्सैना  बंटी, ज्ञानेंद्र सक्सैना, किशन अवतार सक्सैना, संरक्षक अशोक सक्सैना, सुशील सक्सैना, सुनीत माथुर, मुकेश सक्सैना सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि जिस समाज में शिक्षकों का सम्मान होता है, वह समाज सदैव प्रगति की ओर अग्रसर रहता है।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-