@शब्द दूत ब्यूरो (04 सितंबर 2025)
काशीपुर। पर्वतीय रामलीला 2025 कमेटी के अध्यक्ष वी. डी. कंडवाल ने अस्वस्थता के कारण अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी समिति के पदाधिकारियों व साथियों को पत्र के माध्यम से दी।
शब्द दूत को उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से वे वर्तमान में चल रही रामलीला रिहर्सल और आगामी कार्यक्रमों में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2 सितंबर 2025 से उनका कमेटी से कोई संबंध नहीं रहेगा। कंडवाल के इस्तीफे से समिति में नया नेतृत्व चुनने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। 
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

