Breaking News
.

महिला सुरक्षा पर झूठा सर्वे, देहरादून की छवि धूमिल करने की कोशिश, सर्वे रिपोर्ट तलब:कुसुम कंडवाल

@शब्द दूत ब्यूरो (02 सितंबर 2025)

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने देहरादून को देश के असुरक्षित शहरों की सूची में शामिल किए जाने पर कड़ा एतराज़ जताया है। दरअसल, हाल ही में एक निजी कंपनी पीवैल्यू एनालिटिक्स द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर ग्रुप ऑफ इंटेलेक्चुअल्स एंड एकेडमिशियंस ने ‘नारी 2025’ नामक पुस्तक प्रकाशित की है, जिसमें 31 शहरों में महिलाओं की सुरक्षा पर रिपोर्ट जारी की गई। इस सर्वे में देहरादून को भी महिलाओं के लिए असुरक्षित शहरों में गिना गया।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह रिपोर्ट पूरी तरह भ्रामक और निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा की एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स (एनएआरआइ) का उत्तराखंड राज्य महिला आयोग से कोई संबंध नहीं है और न ही आयोग निजी सर्वे के आंकड़ों को मान्यता देता है।

कुसुम कण्डवाल ने कहा, “सिर्फ 12,770 महिलाओं पर आधारित यह सर्वे 31 शहरों की वास्तविक स्थिति को नहीं दर्शाता। देहरादून की महिलाएं जानती हैं कि यहां सरकार और प्रशासन पूरी तरह महिला सुरक्षा को लेकर सजग हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और किसी भी अप्रिय घटना पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है।”

उन्होंने यह भी बताया कि इस पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय रहाटकर मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने भी सर्वे का समर्थन नहीं किया। कुसुम कण्डवाल ने रहाटकर से फोन पर वार्ता कर पुष्टि की कि इस सर्वे का राष्ट्रीय महिला आयोग से भी कोई संबंध नहीं है।

महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि देहरादून की छवि को धूमिल करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में आयोग सर्वे की रिपोर्ट तलब करेगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

महिला आयोग का यह सख्त रुख साफ करता है कि उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है और राज्य की छवि को आधारहीन सर्वे से धूमिल नहीं होने दिया जाएगा।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-