Breaking News
.

उत्तराखंड जल प्रलय: आपदा प्रभावितों के लिए मददगार बना आरएसएस, अब मेडिकल कैंप भी शुरू

@शब्द दूत ब्यूरो (01 सितंबर 2025)

देहरादून। उत्तराखंड में आई जल प्रलय से तबाही के बाद राहत और बचाव कार्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सबसे पहले प्रभावित गांवों तक पहुंचा। उत्तरांचल दैवीय आपदा सहायता समिति के बैनर तले संघ के गणवेशधारी स्वयंसेवक गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

शुरुआत में संघ ने प्रभावित परिवारों को राशन किट्स उपलब्ध कराईं जिनमें करीब दो सप्ताह की भोजन सामग्री थी। इसके बाद जरूरत के सामान लगातार पहुंचाए जा रहे हैं। संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने बताया कि समाज के विभिन्न वर्गों से एकत्र सहायता सामग्री को देहरादून और ऋषिकेश में संग्रहित किया जा रहा है, फिर उसे प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाता है।

प्रांत कार्यवाह दिनेश जी सेमवाल के अनुसार स्वयंसेवक प्रभावित क्षेत्रों से आवश्यक वस्तुओं की सूची प्राप्त कर राहत सामग्री को सीधे लोगों तक पहुंचा रहे हैं। दुरुपयोग रोकने के लिए स्वयंसेवक खुद उसकी निगरानी भी कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में पिछले तीन दिनों से स्वयंसेवक प्रतिदिन औसतन चार केंद्र बनाकर गांव-गांव में सेवा कार्य कर रहे हैं।

कई ऐसे दुर्गम स्थान हैं जहां वाहन नहीं पहुंच पा रहे, वहां स्वयंसेवक पैदल कई किलोमीटर चलकर कांधे पर राहत सामग्री लेकर पहुंच रहे हैं। संघ प्रशासन के साथ संवाद बनाकर सेवा कार्य कर रहा है।

अब आरएसएस ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल सुविधाएं भी शुरू की हैं। सड़क किनारे मेडिकल वैन लगाकर रोगियों को उपचार दिया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर स्वयंसेवक रोगियों को मेडिकल वैन तक लाने और दवाएं नजदीकी शहर से मंगाने का काम भी कर रहे हैं।

निस्वार्थ सेवा भाव और तमाम जोखिम के बावजूद संघ के स्वयंसेवकों का यह प्रयास प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-